Tere Charno Me Baitunga -तेरे चरणों में बैठूंगा

Tere Charno Me Baitunga -तेरे चरणों में बैठूंगा

Lyrics:
तेरे चरणों में बैठूंगा,
और जानुंगा तेरा नाम
तू है माहिर, तू है आधार
यीशु तू ही है सबसे महान

तेरे चरणों में ठहरकर सुनु मैं तेरी वाणी
तृप्त होकर मैं बल पाऊं हर दिन

तेरे चरणों में रहकर पाऊं मैं तेरी रौशनी
चिराग बनकर मैं, हरदम चमकता रहूं

तेरे चरणों में ठहरकर अभिषेक मैं पाऊं
तेरे राज्य की सेवा में बढ़ता चलूँ

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply