मेरी आत्मा गा रही है – Meri Aatma Ga Rahi Hai

Deal Score0
Deal Score0

मेरी आत्मा गा रही है – Meri Aatma Ga Rahi Hai

मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान
मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान
मुक्तिदाता ईश्वर में हर्ष मनाते मेरे प्राण
सारा जग मुझे धन्य कहेगी, प्रभु ने किया है कार्य महान
सारा जग मुझे धन्य कहेगी, प्रभु ने किया है कार्य महान
मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान…

उसकी कृपा उसके भक्तों पर सदा बनी रहती है
प्रभु ने अपना बल दिखाया घमंडियों का विनाश किया
बलवानों को गिरा दिया, दीनों का उद्धार किया
मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान
मुक्तिदाता ईश्वर में हर्ष मनाते मेरे प्राण

धनियों को खाली लौटाया, दलितों को है तारा
इब्राहीम की सन्तानों पर, प्रभु ने बरसाई दया
अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार, प्रभु ने हमारी सुध ली है
मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान
मुक्तिदाता ईश्वर में हर्ष मनाते मेरे प्राण
सारा जग मुझे धन्य कहेगी, प्रभु ने किया है कार्य महान
सारा जग मुझे धन्य कहेगी, प्रभु ने किया है कार्य महान
मेरी आत्मा गा रही है ईश प्रभु का गुणगान

Jeba
      Tamil Christians songs book
      Logo