Jiski Hamey Talash Thi hindi Christian song lyrics – जिसकी हमे तलाश थी
Jiski Hamey Talash Thi hindi Christian song lyrics – जिसकी हमे तलाश थी
जिसकी हमें तलाश थी
वो हमें मिल गया
खालिक हमारा मालिक यीशु
हमको मिल गया
तू चलकर देख ले
हमने उसे जाना नहीं
हमने कभी चाहा नहीं
खुद की मुहब्बत के खातिर
हमें ख़्वाहिश बना गया
तू चख कर देख ले
खाक से ऊँचा करके मुझे
उसका मुरीद बना दिया
काबिल न था उसके फिर भी
खादिम बना दिया
तू बनकर देख ले
तेरी सूरत वह जानता है
तेरी हालात जानता है
पैदा होने से पहले ही
तेरा नाम लेकर बुला लिया
तू सुनकर देख ले