आशिषे ही आशिषे प्रभु येशु में मिली मुझे -aashishe hee aashishe prabhu yeshu
आशिषे ही आशिषे प्रभु येशु में मिली मुझे -aashishe hee aashishe prabhu yeshu
aashishe hee aashishe prabhu yeshu mein milee mujhe
आशिषें ही आशीषें ,
प्रभु यीशु में मिली मुझे
गिनता हूँ जब आशिषें ,
भरता दिल धन्यवाद से
1. स्वर्ग छोड़ा जग में आया , यीशु मेरे लिये
मेरे पाप और श्राप सारे , अपने ऊपर लिये
मेरे बदले जान देकर , मुझे बचाया यीशु ने
आशिषें ही आशीषें……..
2. बोझ मेरा प्रतिदिन का , यीशु उठाता है
बदले में मुझको आशिषों से , नित्य भरता है
मुसीबतों को भलाई में , बदला है मेरे यीशु ने
आशिषें ही आशीषें……..
3. उसने समुद्र में राह निकाला , अपने महाबल से
मरूभूमि में राह निकाला , तृप्त करके मुझे
पर्वत जैसी रूकावटों को , राह बनाया यीशु ने
आशिषें ही आशीषें