चाँदनी सी तू शीतल – Chandni Si Tu Sheetal
चाँदनी सी तू शीतल – Chandni Si Tu Sheetal
Mata Mariam Songs in Hindi
चाँदनी सी तू शीतल
फूलों से तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल
हे प्यारी मरियम
चाँदनी सी तू शीतल
फूलों सी तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल
हे प्यारी मरियम
नन्हें हाथों को, येसु के तूने, थाम कर चलना सिखाया
डगमगाते कदमों को उसके, गिरने से तूने बचाया
हम नन्हें बच्चों को तू दे सहारा
जब-जब गिरे हम पापों में
हम नन्हें बच्चों को तू दे सहारा
जब-जब गिरे हम पापों में
चाँदनी सी तू शीतल
फूलों सी तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल
हे प्यारी मरियम
कलवारी की, राहों में तूने, येसु का साथ निभाया
जितनी थी ममता, येसु के लिए सब तूने उस पर बहाया
शांति और प्रेम, इस जग में फैले इतनी कृपा तू करना माँ
शांति और प्रेम, इस जग में फैले इतनी कृपा तू करना माँ
चाँदनी सी तू शीतल
फूलों सी तू कोमल
प्यार तेरा निर्मल
हे प्यारी मरियम