संभालेगा मुझे संभालेगा – sambhaalega Kaathiduvaar hindi version

Deal Score+2
Deal Score+2

संभालेगा मुझे संभालेगा – sambhaalega Kaathiduvaar hindi version

संभालेगा मुझे संभालेगा
हर पल मुझे वह संभालेगा
डरूंगा नहीं मैं डरूंगा नहीं
अंत तक मुझे वह संभालेगा

हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह
मेरे यीशु को हल्लेलुयाह
स्तुति करूँ स्तुति करूँ
मेरे यीशु की स्तुति करूँ

आत्मा को पाप से छुड़ाएगा
शैतान के फंदों को तोड़ेगा
गिरने से मुझ को बचाएगा
अपने आने पर खुशियों से भर देगा

चाहे बुराई क्यों न घेर ले
हर हानि से मुझ को बचाएगा
शत्रु क्यों न तीर भी छोड़ दें
अग्नि दीवार बनके बचाएगा

आने-जाने में संभालेगा
यीशु ही गढ़ बनकर रहेगा
आँख की पुतली जैसे संभालेगा
चट्टान पर मुझे खड़ा करेगा

Jeba
      Tamil Christians songs book
      Logo