यीशु तू आने वाला है – Yeshu tu aane wala hai Hindi christian song lyrics
यीशु तू आने वाला है – Yeshu tu aane wala hai Hindi christian song lyrics
आ आ आ आ
यीशु तू आने वाला है
हमको छुड़ाने हमको बचने
फिर से तू आने वाला है
यीशु तू आने वाला है
१. तैयार है हम मन को शुद्ध करके
तेरे साथ स्वर्गीय आंनद पाने को
आ आ आ
साथ चलेंगे तेरे संग जहाँ
मिलेगी सुख और शांति
पूरी दुनिया को छोड़ करके
हम जायेंगे तेरे संग
यीशु तू आने वाला है.
२. तैयार है हम वचन से पवित्र होकर
ईश्वर की आशीष पाने को
आ आ आ
होगी जहाँ तेरी महिमा
तू होगा संग हमारे
सारे पाप गुनाहों को छोड़कर
हम जायेंगे तेरे संग
यीशु तू आने वाला है