Yeshu Masih mere khuda – यीशु मसीह मेरा खुदा

Deal Score0
Deal Score0

Yeshu Masih mere khuda – यीशु मसीह मेरा खुदा

यीशु मसीह मेरा खुदा
मैं उसकी आराधना करूंगा
जीवन में कठिनाइयों के समय
मैं उसकी महिमा गाता रहूंगा

  1. यीशु ने क्रूस पर जान अपनी
    दी
    ताकि मैं बच जाऊं
    पापों की जिंदगी से मुक्त किया
    आनंद जीवन को मैं पाओ
    अपने दिल और जान से मैं उसके नगमे गाता रहूंगा
    यीशु मसीह मेरा खुदा
  2. आज भी यीशु बुला रहा
    बाहें फैलाए हैं वह खड़ा
    पाप के बोझ से दबे लोगों
    यीशु तुम्हें है बुला रहा
    उसके वचन की सच्ची बातें
    सारे जगत में सुनता रहूंगा
    यीशु मसीह मेरा खुदा
    Jeba
        Tamil Christians songs book
        Logo