यीशु का नाम है अदभुत नाम – Yeshu Ka Naam Hai Adbhut Naam hai

Deal Score0
Deal Score0

यीशु का नाम है अदभुत नाम – Yeshu Ka Naam Hai Adbhut Naam hai

यीशु का नाम है अदभुत नाम है मेरे लिए प्यारा नाम है

  1. पापियों को प्यार करता पापों से उद्धार देता पृथ्वी पर वो प्यारा नाम है
    पाप बिना जीवन में वह जीवन मार्ग दर्शाता है परम पवित्र यीशु नाम है
  2. पाप की गन्दगी से मुझे छुड़ाया जीवन और ज्योति लाया
    मृत्यु का भय मेरे जीवन से दूर किया कितना वह प्यारा नाम है
  3. सब प्रकार के रोगों से हर एक दुष्ट शक्ति से सब को छुड़ानेवाला नाम
    पापियों का त्राणकर्ता दुखियों का शान्तिदाता पृथ्वी पर वो एक ही नाम है
  4. धरती पर वह जल्दी धर्म न्याय के साथ राज करने आने वाला नाम
    धर्मियों को लेकर दाऊद के सिंहासन से राज करने आने वाला नाम
  5. सबसे बड़ा नाम है सर्वशक्त नाम है सबको यह नाम लेना है
    सबके घुटने उसके सामने झुकेंगे एक दिन सब बोलो यीशु नाम की जय
    Jeba
        Tamil Christians songs book
        Logo