यीशु का नाम है अदभुत नाम – Yeshu Ka Naam Hai Adbhut Naam hai
Deal Score0
Shop Now: Bible, songs & etc
यीशु का नाम है अदभुत नाम – Yeshu Ka Naam Hai Adbhut Naam hai
यीशु का नाम है अदभुत नाम है मेरे लिए प्यारा नाम है
- पापियों को प्यार करता पापों से उद्धार देता पृथ्वी पर वो प्यारा नाम है
पाप बिना जीवन में वह जीवन मार्ग दर्शाता है परम पवित्र यीशु नाम है - पाप की गन्दगी से मुझे छुड़ाया जीवन और ज्योति लाया
मृत्यु का भय मेरे जीवन से दूर किया कितना वह प्यारा नाम है - सब प्रकार के रोगों से हर एक दुष्ट शक्ति से सब को छुड़ानेवाला नाम
पापियों का त्राणकर्ता दुखियों का शान्तिदाता पृथ्वी पर वो एक ही नाम है - धरती पर वह जल्दी धर्म न्याय के साथ राज करने आने वाला नाम
धर्मियों को लेकर दाऊद के सिंहासन से राज करने आने वाला नाम - सबसे बड़ा नाम है सर्वशक्त नाम है सबको यह नाम लेना है
सबके घुटने उसके सामने झुकेंगे एक दिन सब बोलो यीशु नाम की जय