Meri Daud Hindi Christian Worship Song – दुनिया की दौड मे तो
Deal Score0
Shop Now: Bible, songs & etc
Meri Daud Hindi Christian Worship Song – दुनिया की दौड मे तो
दुनिया की दौड मे तो
हर कोई दौडता हैं,
मुझे ऐसे दौडना हैं
की मैं प्रतिफल पा सकुंगा! (2)
ये मेरी दौड है
हवा मे नहीं हैं
मैं ऐसे दौडुंगा
की मैं प्रतिफल पा सकूंगा! (2)
- अनिश्चित नहीं, मेरी ये दौड
ध्यान हैं मेरा उस क्रूस की ओर.. (2)
आशा हैं वो मेरे अनंत जिवन की
इच्छा रखुंगा मैं उसको ही पाने की.. (2) - नफ्रत भरी इस दुनिया में
प्यारी की ज्योती जलाना है.. (2)
जो प्यार मैने यीशु में पाया
सारे जमाने को दिखाना हैं.. (2) - धन, दौलत और कर्म पीछे
ना जी मुझे नही जाना हैं.. (2)
जो उद्धार मैने यीशु से पाया
भागी उसी का ही होना है.. (2)