Achi Kushti Ladkar song lyrics – अच्छी कुश्ती लड़ कर हम दौड़ते ही रहे

Deal Score0
Deal Score0

Achi Kushti Ladkar song lyrics – अच्छी कुश्ती लड़ कर हम दौड़ते ही रहे

अच्छी कुश्ती लड़ कर हम दौड़ते ही रहे
प्रभु यीशु के मार्गो पर चलते ही चले

को: बोझ, पाप, त्यागें लक्ष्य आगे देखें
सीधे, मंजिल, को पाने ही दौड़े

1.दौड़ मैं तो दौड़ने वाले होते हैं अनेक
लेकिन जीतने वाला सिर्फ एक ही होता है

  1. पिछली बीती बातों को तो भूलना ही होगा
    सीधे ही निशाने की ओर दौड़ना ही होगा

3.आशा,इच्छा, मोह, छोड़, दौड़ते रहे तो
आशा किए हुऐ का प्रकाशन मिलेगा

4.किसी भी समय, शैतान, गिरना भी चाहे
भय न खाए, दूत हैं, बचाने के लिए

5.बाधाओं को देखकर, संदेह करके न रुके
दौड़ते ही रहे, बल, धारण करें हम

6.दौड़ मैं तो दौडकर आगे भी बढ़े
लूत की पत्नी समान पीछे देख पड़े

7.इधर उधर न भटके, आगे ही बढ़े
दौड़ते ही रहे तो मुकुट भी पाओगे

  1. दौड़ने का समय तो पूरा होगा तब
    तुरही का शब्द सुनने को तेजी से दौड़े
  2. पूर्व भक्तगण सभी,दौड़कर विश्राम कर रहे
    उस स्वदेश को पाकर हम भी आनंदित हो
    जाए
    Jeba
        Tamil Christians songs book
        Logo