O khuda Tera Dhanyawad worship song lyrics – ओ खुदा तेरा धन्यवाद
O khuda Tera Dhanyawad worship song lyrics – ओ खुदा तेरा धन्यवाद
ओ खुदा तेरा धन्यवाद
कैसे अदा मै करूं
अपा तेरा शुक्रिया
कैसे बांया मै करूं
मेरे जीवन में छाया था अंधेरा
चिराग बन के रोशनी दिलाया तूने -(2)
ओ खुदा तेरा धन्यवाद
ओ खुदा तेरा शुक्रिया
कदम कदम पर संभाला मुझे
हाथ पकड़ कर चलाया मुझे -(2)
मिट्टी सा हूँ तू बन मेरा कुम्हार
मुझे तू उठा ले और मुझको बना
मेरे जीवन में छाया था अंधेरा
चिराग बन के रोशनी दिलाया तूने -(2)
ओ खुदा तेरा धन्यवाद
ओ खुदा तेरा शुक्रिया
दुख से भरा था ये जीवन मेरा
आनदं से भर दिया यीशु मेरा -(2)
तेरी करुणा तेरी ही महिमा
नित्य भजुन्गा तेरा ही नाम
ओ खुदा तेरा धन्यवाद तूने संभाला मुझे
अपा तेरा शुक्रिया जीना सिखाया मुझे
मेरे जीवन में छाया था अंधेरा
चिराग बन के रोशनी दिलाया तूने -(2)
ओ खुदा तेरा धन्यवाद
ओ खुदा तेरा शुक्रिया.