पूरब से पश्चिम तक – Purab se Paschim tak

Deal Score0
Deal Score0

पूरब से पश्चिम तक – Purab se Paschim tak

पूरब से पश्चिम तक जितनी है दूरी
उतना ही मेरे पाप को दूर किया तूने

तेरा खून बहा के, काँटों को सह के
मेरे पाप धोये तूने अपनी जान देके – यीशु मेरे

  1. एक-दो गलतियां नहीं
    लाखों में भी सीमित नहीं
    पर खुदा के खाते में
    पाप मेरा तो एक भी नहीं
  2. तेरा गुणगान करने में तो
    दिन जहान में काफी ही नहीं
    यीशु तेरे है समान
    कोई दूजा जहान में नहीं

हल्लेलुयाह! स्तुति महिमा
हल्लेलुयाह! तेरी प्रशंसा
हल्लेलुयाह! हम्द-ओ-सना
राजाओं के राजा को!

हल्लेलुयाह! सजदा करूं
हल्लेलुयाह! दण्डवत करूं
हल्लेलुयाह! आराधना
प्रभुओं के प्रभु को!

Killakkukum Maerkkukum song lyrics in hindi

    Jeba
        Tamil Christians songs book
        Logo