Sandesh Naya – संदेश नया
Sandesh Naya – संदेश नया
Lyrics:
दुनिया तो धोखे में पड़ी
झूठे वादों में है फसी
मतलबी रिश्तों में दबी
टूटे बिखरे हैं दिल सभी
कोई है क्या जो समझ सकेगा
कोई है क्या जो मदद करेगा
कोई है क्या जो समझ सकेगा
कोई है क्या जो मदद करेगा
संदेश नया मुझ को मिला
यीशु नाम का सच्चे प्यार का
कुर्बानी का जी उठने का
मैं सुनाऊंगा मैं बताऊंगा
यीशु तू ही मेरी जिंदगी तूने मेरे लिए जान दी
यीशु तूने मुझसे प्रेम किया अब मैं हूं तेरा ही
एक मेमना जो वद हुआ
सोचा सब क्रूस पर खत्म हुआ
तीसरे दिन यीशु जी उठा
साबित किया वो जिंदा खुदा
अब मैं अकेला हूं नहीं
मुझे कभी वो छोड़ेगा नहीं
मेरे दर्द को मेरे डर को
दूर है किया