HINDI EASTER MASHUP 2021 | HE IS RISEN

HINDI EASTER MASHUP 2021 | HE IS RISEN


इतिहास की गवाही है, मृत्युंजय हमें बचाता है
गाएँ हम, यीशु जिंदा है
क्रूस खाली, कब्र भी
तूने लायी ज़िन्दगी
चीखे हम यीशु जिंदा है
जिंदा है

है, आनंद है, आनंद है
मेरे पाप सारे धुल गए हैं
है, आनंद है, आनंद है
मैंने पाया नया जीवन है
हूँ मैं बदला सदा के लिए

हो… गाऊंगा मैं, तेरे लिए, जो तूने छुड़ाया मुझे
हो… गाऊंगा मैं, तेरी ही जय

है, आनंद है, आनंद है
मेरे पाप सारे धुल गए हैं
है, आनंद है, आनंद है
मैंने पाया नया जीवन है
हूँ मैं बदला सदा के लिए
—-
Alive, alive, alive forevermore
My Jesus is alive, alive forevermore
Alive, alive, alive forevermore
My Jesus is alive.

Sing Hallelujah, sing Hallelujah
My Jesus is alive forevermore
Sing Hallelujah, sing Hallelujah
My Jesus is alive.
—-
देखो क्रूस पर, प्रेम की सज़ा
उन हाथों पर, नाम मेरा लिखा (2)
मुझसे प्रेम यीशु ने किया है
देकर प्राण, प्रभु फिर से जी उठा है

तो मैं चिल्लाकर गाऊंगा, सबको यह सुनाऊंगा
मुझे, प्रेम ने है पाया
मेरा अतीत बीत गया
मुझको अज़ीज़ मिल गया
सबकुछ, हो गया है नया
—-
तू आया स्वर्ग से धरती पर
मुझको राह दिखाने को
धरती से क्रूस पर, मेरा कर्ज़ चुकाने को
क्रूस से कब्र तक, कब्र से आसमान
प्रभु तेरा नाम है महान, प्रभु तेरा नाम है महान
—-
Your name is like honey on my lips
Your Spirit like water to my soul
Your word is a lamp unto my feet
Jesus, I love you, I love you
Jesus (4)
Holy and anointed one, Jesus
Risen and exalted one, Jesus
तेरा नाम है मधु से भी मीठा
तेरा आत्मा मेरे लिए पानी
तेरा वचन मेरे पांव का दीपक
यीशु मैं चाहूं, तुझे चाहूं

यीशु (4)
पवित्र और अभिषिक्त तू, यीशु
जी उठा महिमा पाया, यीशु

—-
खुदा ने भेजा, अपने पुत्र यीशु को
देने मुझे, प्रेम, क्षमा, शिफा
यीशु जिया मरा मुझको बचाने
खाली कब्र पुकारती – यीशु जिंदा है

यीशु जिंदा है, कल का मैं सामना
हिम्मत से करूँगा, मैं न डरूंगा
मुझे निश्चय है, भावी सुरक्षित है
जीवन जीने योग्य है कि यीशु जिंदा है
God sent his Son, they called Him Jesus
He came to love, heal and forgive
He lived and died to buy my pardon
An empty grave is there to prove my Saviour lives

Because He lives, I can face tomorrow
Because He lives, all fear is gone
Because I know He holds the future
And life is worth the living just because He lives

Leave a Comment Cancel Reply

error: Download our App and copy the Lyrics ! Thanks
Exit mobile version